इस साल के वीरता पुरस्कारों की घोषणा

नई दिल्ली : इस साल के वीरता पुरस्कारों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इन पुरस्कारों के घोषणा को मंजूरी दे दी l सेना और अर्द्धसैनिक बलों के 112 सैनिकों को इस साल यह पुरस्कार दिया जायेगा l सेना के दो जवानों और CRPF के एक कमान्डेंट को मरणोपरांत कृति चक्र के लिए चुना गया है l 
इस साल 5 कृति चक्र, 17 शौर्य चक्र और 85 सेना मेडल, तीन नेवी मेडल और दो वायुसेना मेडल का ऐलान किया गया है l परन्तु इस साल वीरता पुरस्कार का ऐलान नहीं हुआ l वही असाधारण वीरता के लिए CRPF के कमांडेंट चेतन चीता को कृति चक्र से नवाज़ा गया l अपने पद संभालने के बाद राष्ट्रपति कोविंद का यह पहला पुरस्कारों का ऐलान है l इन पुरस्कारों का सेना मे बहुत ही ज्यादा महत्वा रखता है l सेना के जवान और अधिकारियों का इन पुरस्कारों को पाना भी एक लक्ष्य होता है l 

Comments are closed.