तेंडुलकर फैमिली ने दिखी दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की फिल्म सूरमा

मुंबई । हॉकी प्लेयर संदीप सिंह के जीवन पर आधारित दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की अभिनित फिल्म् ‘सूरमा आज रिलीज़ के लिए तैयार है। फिल्म सूरमा के मेकर्स ने अपने खास सिलेब्रिटी गेस्ट क्रिकेटर के लीजेंड सचिन तेंडुलकर और उनकी फैमिली के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई।

फिल्म सूरमा खेल पर बेस्ड है,जिसमें भारतीय हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की खेल के मैदान में वापसी को दिखाया गया है। 21 अगस्त 2006 को सिंह शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में दुर्घटनावश गोली चली, जो उन्हें जा लगी थी। दो दिन बाद ही उन्हें जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड कप में शामिल होना था।

वह लगभग पूरी तरह पैरालाइज़्ड हो चुके थे और करीब 1 साल तक वीलचेयर पर रहे। इसके बाद खेल को लेकर संदीप के जुनून की वजह से न केवल वह इस सीरियस इंजरी से उबर गए बल्कि दोबारा इंडियन टीम के लिए खुद को तैयार कर लिया। शाद अली के निर्देशन में बनी ‘सूरमा’ देखने के लिए सचिन के साथ उनकी पत्नी अंजलि और बेटी सीरी भी पहुंचीं।

Comments are closed.