तालिबान के हमले में सात पुलिसकर्मियों की मौत: अफगान अधिकारी

काबुल । तालिबान लड़ाकों ने पूर्वी नांगरहार प्रांत में पुलिस की एक जांच चौकी पर हमला कर सात पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी। प्रांतीय पुलिस प्रमुख गुलाम सनायी स्तानिकजई ने मंगलवार को बताया कि यह हमला सोमवार की रात गनी काहिल जिले में हुआ।

जवाबी कार्रवाई में पांच तालिबान लड़ाके भी मारे गए। उन्होंने बताया कि नांगहार प्रांत के खोग्यानी जिले में रविवार रात सरकार की ओर से किए गए एक हवाई हमले में 20 तालिबानी लड़ाके मारे गए। गनी काहिल हमले या हवाई हमले में से किसी पर भी तालिबान की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

सोमवार को काबुल में एक मंत्रालय परिसर के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था। इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई थी और 15 घायल हो गए थे। पिछले महीने भी इसी मंत्रालय को निशाना बनाकर आत्मघाती हमला किया गया था जिले में 12 लोग मारे गये थे और 31 अन्य घायल हो गये थे।

Comments are closed.