विश्व कप से पहले श्रीलंका और स्कॉटलैंड में होंगे एकदिवसीय मैच

कोलंबो। आगामी विश्व कप से पहले श्रीलंका और स्कॉटलैंड के बीच 2 एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे। इन मैचों का आयोजन 2019 विश्व कप से ठीक पहले होगा और इसकी मेजबानी स्कॉटलैंड करेगा। क्रिकेट स्कॉटलैंड ने यह घोषणा की है। पहला एकदिवसीय मैच 18 मई को और दूसरा मैच 21 मई को खेला जाएगा हालांकि किन जगहों पर ये मैच खेले जाएंगे इसकी घोषणा अभी तक नहीं हुई है। श्रीलंका ने इससे पहले पिछले साल स्कॉटलैंड का दौरा किया था, जिसमें दो अनाधिकृत वनडे मैच खेले गए थे। पहले मैच में स्कॉटलैंड ने श्रीलंका को हरा दिया था।

काइले कोएट्जर और मैथ्यू क्रॉस के बेहतरीन शतकों की बदौलत स्कॉटलैंड ने श्रीलंका द्वारा निर्धारित 288 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया था हालांकि दूसरे मैच में श्रीलंकाई टीम ने हिसाब बराबर कर लिया था और स्कॉटलैंड को 183 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी। स्कॉटलैंड के बल्लेबाज काइले कोएट्जर ने कहा कि एक और पूर्ण सदस्य के साथ एकदिवसीय मैच खेलने को लेकर हम काफी उत्साहित हैं। पिछली बार सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी लेकिन इस बार हमारे सामने सीरीज जीतने की चुनौती होगी।

Comments are closed.