सोनी सब के ‘भाखरवड़ी’ के कलाकार पहुंचे इंदौर!

इंदौर, 27 मार्च, 2019रू अनलिमिटेड खुशी और मनोरंजन देने के अपने वादे पर कायम रहते हुए, सोनी सब के नये पारिवारिक मनोरंजक शो ‘भाखरवड़ी’ को अपने शुरुआती हफ्ते से ही दर्शकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। पुणे की पृष्ठ भूमि पर बने ‘भाखरवड़ी’ में मराठी और गुजराती परिवार के बीच के वैचारिक मतभेद को मजाकिया अंदाज में पेश किया गया है। जिसमें दो परिवारों के बीच, ‘भाखरवड़ी’ के बिजनेस में और काफी कुछ दिखाया गया है। इस सीरीज में जेडी मजेठिया और आतिश कपाड़िया की साझीदारी के साथ देवेन भोजानी और परेश गनात्रा जैसे कलाकार साथ आ रहे हैं। ये कलाकार काफी समय बाद एक साथ टेलीविजन पर वापसी कर रहे हैं। 11 फरवरी, 2019 को लॉन्च हुआ यह शो किरदारों के अद्भुत चित्रण के साथ दर्शकों को प्रभावित कर रहा है, जिससे दर्शक खुद को जोड़कर देख रहे हैं।

 

प्रमोशनल टूर को और आगे बढ़ाते हुए ‘भाखरवड़ी’ के कलाकार अपने फैन्स के बीच कुछ वक्त बिताने मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर पहुंचे। सराफा बाजार की सैर पर निकले ये कलाकार शहर का लाजवाब स्ट्रीेट फूड खाकर झूम रहे थे। इस मुलाकात के दौरान कलाकारों में इस शो और अपने लिये लोगों का प्यार देखने की उत्सुकता साफ झलक रही थी।‘’

 

महेंद्र की भूमिका निभा रहे, परेश गनात्रा ने कहा, ‘’इंदौर शहर आना अपने आपमें एक अलग तरह का अनुभव है। इस शहर में ताजगी की अनुभूति होती है, यह एमपी का एजुकेशन हब है और यहां खाने-पीने की इतनी स्वादिष्ट चीजें मिलती हैं। इस शहर आकर मैं बहुत खुश हूं और यहां के प्यारे-प्यारे लोगों से मिलने के लिये हम बेहद उत्सुक हैं।‘’

गायत्री की भूमिका निभा रहीं अक्षिता मुद्गल ने कहा, ‘’अपने दर्शकों से इतना प्याार मिलते हुए देखना वाकई बेहद सुखद अनुभव है और हम उस प्यार के साथ पूरा न्याय करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं इंदौर आने के लिये वाकई बेहद उत्सुक थी और अपने दर्शकों के साथ थोड़ा समय बिताने के लिये। साथ ही थोड़े बेहद स्वादिष्ट पोहे और जलेबी खाना भी हम नहीं भूले।‘’

 

उर्मिला की भूमिका निभा रहीं भक्ति राठौर ने कहा, ’’मैं हमेशा से ही इंदौर आना चाहती थी और रात के समय सराफा बाजार जाने के दौरान यहां के स्वादिष्ट पकवानों का लुत्फं उठाना चाहती थी, जिनमें सेव और पोहे भी शामिल हैं। इंदौर में अपने फैन्स से मिल पाना बहुत ही अच्छा अनुभव था, जो हमें इतना प्यार और सराहना दे रहे हैं।‘’

मजेदार ह्यूमर के साथ रिश्तों तथा परिवार के खास स्वाद को लेकर आया है, ‘भाखरवड़ी’। यह शो गुजराती और मराठी फिल्म इंडस्ट्री के कुछ बेहद ही चर्चित और प्रतिभाशाली कलाकारों को एक साथ लेकर आया है।

 

Comments are closed.