रहस्य:- मंदिर और किसी धर्मगुरु के सामने जाकर लोगो के रोने का रहस्य 

रहस्य:- मंदिर और किसी धर्मगुरु के सामने जाकर लोगो के रोने का रहस्य 

हर हर महादेव

 मंदिर में जाकर रोना क्यों आता है क्या मूर्तियों में भगवान होते है इन सभी सवालों के जवाब आपको यहां मिलेंगे|

बहुत से लोग जब बहुत दुखी होते है तो उन्हें भगवान के मंदिर जाकर बहुत Emotinal महसूस होता है और कभी कभी उन्हें रोना भी आ जाता है ऐसा क्यों होता है इसके पीछे एक रहस्य है जो आज हम आपको बताएंगे तो सबसे पहले आपको ये बात पता होनी चाहिए कि ईश्वर एक ऊर्जा का स्त्रोत है जिससे हमे निरतर जीवन जीने की ऊर्जा प्राप्त होती है हम सभी के अंदर ईश्वर की ऊर्जा ही आत्मा के रूप में विध्यमान है अब किसी सिद्ध मंदिर में ही आपको रोना क्यों आता है और आपके मन के दुःख बाहर क्यों निकल आते है क्योकि जब आपके अंदर बहुत नकारात्मक भावनाये होती है चाहे वो आपके जीवन के दुःख हो या समस्याएं वो आपके अंदर आपकी मानसिक दशा को नकरात्मक प्रभाव ही डाल रहे है और ईश्वर की सकारात्मक ऊर्जा के सामने सारी नकारात्मक ऊर्जा बाहर आ जाती है अब सवाल ये उठता है कि ईश्वर की ये ऊर्जा हमे मंदिर में ही क्यों महसूस होती है ऐसा

 

 

 

इसीलिए होता है क्योकि मंदिर में बहुत से लोग जाते है और उन सबकी ऊर्जा द्वारा ईश्वर की उन मूर्तियों में ऊर्जा स्टोर होती है जिसे प्राण प्रतिष्ठा कहा जाता है जिसके लिए मंदिरो में पूजा पाठ करने वाले पंडित मंत्रो का उच्चारण करते है और उन्ही मंत्रो के जाप से यूनिवर्स से ऊर्जा उन मूर्तियों में Download होती है और क्योकि मंदिरो में भारी मात्रा में लोग जाते है वहां पर अधिक ऊर्जा रहती है और जैसे ही आप उस ऊर्जा के सामने जाते है आपको बहुत अधिक भावनात्मक महसूस होता है और आपके अंदर की पीड़ा बाहर आने लगती है यही कारण है कि जब आप किसी धर्मगुरु या अधिक तेजस्वी ऊर्जा के सामने जाते है आपके दुःख बाहर आ जाते है इसीलिए आपको बड़े सिद्ध मंदिरो में जाकर ईश्वर की अधिक अनुभूति होती है और शांति मिलती है तो ये है लॉजिक आपकी भावनाये बाहर आने का और जो मंदिर अधिक मान्य होते है वहां आपकी मनोकामना के पूरा होने का|

Comments are closed.