राम-रहीम के डेरा में सर्च अभियान जरी, 3000 कपडे और 1500 जोड़ी जूते मिले

हरियाणा: हरियाणा के इतिहास में अभी तक की सबसे बड़ी सर्च ऑपरेशन डेरा साचा सौदा के राम रहीम बाबा के जेल जाने के बाद आज डेरा का सर्च ऑपरेशन चलाया गया और आज पूरे दिन तलाशी चली l सर्च के पहले दिन हंगामा की संभावना को देखते हुए 41 पैरमिलिट्री कंपनिया, चार आर्मी की टुकडिया, 4 जिला पुलिस बल और एक डॉग स्क्वाड मौजूद रही l
 
सर्च मे टीम बाबा की गुफा तक पहुची और वह से 5 लोग मिले 2 नाबालिक और 3 बालिग है l इस दौरान 2 कमरे सील किये गए, लैपटॉप और हार्डवेयर को जप्त किया गया l भारी मात्र में प्लास्टिक करेंसी भी बरामद की गई l तलाशी मे एक बिना नंबर लेक्सुस कार और भरी मात्रा में बिना लेवल की दवाईया भी बरामद की गई l 12000 की नई करेंसी और 60000 की पुरानी करेंसी भी बरामद हुई l तीन JCB मशीन, फायर बिग्रेड और बम निरोधक दस्ता भी साथ ले आई है l साथ ही पूरी तलाशी को 60 कैमरों के माध्यम से रिकॉर्ड भी किया गया l 
आश्रम से 1500 जोड़ी जूते, 3000 जोड़ी कपडे, और लक्ज़री आइटम भी बरामद किया गया l अभी कल फिर सर्च अभियान चालू किया जायेगा और अभी और भी कुछ सुराग मिलने की संभावना है l 

Comments are closed.