म्यांमार में मोदी ने कहा – सबका साथ सबका विकाश पूरे विश्व का नारा है

यंगून/एजेंसी: प्रधानमंत्री मोदी म्यांमार में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा की भारत और म्यांमार का संबंध पहुत्ब पुराना है और यह अटूट है l मोदी ने कहा की भारत के स्वतंत्र संग्राम के समय भारतीयों का दूसरा घर बताते हुए बुधवार को कहा की दोनों देशों की सीमायें ही नहीं दोनों देशों की भाव्नाये भी एक दुसरे से जुडी है l दोनों देशों की सभ्यताए गंगा, कृष्णा, गोदावरी, ब्रहमपुत्र और इरावदी की गोद में विकसित हुए है l 

साथ ही मोदी ने सबका साथ सबका विकाश मंत्र का जिक्र करते हुए कहा की यह मंत्र सिर्फ भारत के लिए नहीं है यह तो पूरे विश्व के लिए है l अगर सभी विश्व एक साथ आ जाए तो सब का विकाश निश्चित है l मोदी ने कहा की म्यांमार को ब्रह्मा का देश भी कहा जाता है l म्यांमार ने भारत मे जन्मे बौद्ध धर्म को पला और पोशा है l 

मोदी ने कहा की दोनों देशों के बीच पाच बी का संबंध है l यह पांच बी है – बुद्ध, बिसनेस, भरतनाट्यम, बॉलीवुड और वर्मा टीक l परन्तु अब छठा महत्वपूर्ण बी भरोसा है, जिस पर दोनों देशों के संबंध टिकी है l मोदी ने अपने सरकार के कामों की भी गिनती गिनाई और कहा की देश हित मे वो अभी और भी कडे फैसले ले सकते है l उन्होने GST और नोटबंदी का भी जिक्र करते हुए कहा की यह भारत के विकाश में मिल का पत्थर साबित होगा l 

 

 

Comments are closed.