Redmi K30 Pro सीरीज हुई लॉन्च, जाने फ़ोन के फीचर्स और कीमत

  • Redmi K30 Pro सीरीज हुई लॉन्च
  • यूजर्स को इस सीरीज के स्मार्टफोन में मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स
  • कंपनी इस सीरीज की भारत में लॉन्चिंग को लेकर नहीं दी जानकारी

 

न्यूज़ डेस्क : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने रेडमी के30 प्रो (Redmi K30 Pro) और के 30 प्रो जूम एडिशन को चीन में लॉन्च कर दिया है। यूजर्स को दोनों स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल वाला प्राइमरी कैमरा, लेटेस्ट प्रोसेसर, रैम और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। हालांकि, अब तक शाओमी के दोनों लेटेस्ट स्मार्टफोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है। तो आइए जानते हैं शाओमी रेडमी के30 प्रो सीरीज की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से…

 

Redmi K30 Pro की कीमत :

यह फोन 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी रैम वेरिएंट में मिलेगा, जिनकी कीमतें क्रमश : 2,999 चीनी युआन (करीब 32,500 रुपये), 3,399 चीनी युआन (करीब 36,000 रुपये) और 3,699 चीनी युआन (करीब 40,000 रुपये) है। वहीं, दूसरी तरफ रेडमी के30 प्रो जूम एडिशन को 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया है। इस एडिशन के पहले वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 3,799 (करीब 41,000 रुपये) और दूसरे वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 3,999 (करीब 43,000 रुपये) है।

 

Comments are closed.