बटलर के आगे बेबस हुए धौनी, राजस्थान ने चेन्नई को 4 विकेट से हराया

नई दिल्ली। आइपीएल सीजन 11 के 43वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला हुआ। इस मैच में अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए राजस्थान ने चेन्नई को चार विकेट से हराया। राजस्थान की जीत में टीम के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर का जबरदस्त योगदान रहा जिन्होंने नाबाद 95 रन की पारी खेली।

जयपुर में खेले गए इस मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन बनाए। राजस्थान को जीत के लिए 177 रन बनाने थे जिसे इस टीम ने 19.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर बना लिए। इस जीत के बाद 10 अंक के साथ राजस्थान की टीम छठे नंबर पर है जबकि चेन्नई को इस हार से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा और 14 अंक के साथ अंक तालिका में वो दूसरे नंबर पर कायम है।

जोस बटलर की कमाल पारी

राजस्थान को पहला झटका हरभजन सिंह ने दिया। बटलर के साथ ओपनिंग करने आए बेन स्टोक्सका बल्ला नहीं चला और वो भज्जी की गेंद पर 11 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। अजिंक्य रहाणेको जडेजा ने 4 रन पर रैना के हाथों कैच करवाकर जल्द ही पवेलियन वापस भेज दिया। राजस्थान के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने 22 गेंदों पर 21 रन बनाए लेकिन रन आउट हो गए। इस मैच से आइपीएल में डेब्यू करने वाले प्रशांत चोपड़ा शर्दुल ठाकुर की गेंद पर 8 रन बनाकर ब्रावो की गेंद पर कैच आउट हो गए। स्टुअर्ट बिन्नी ने 17 गेंदों पर तेज 22 रन की पारी खेली लेकिन वो ब्रावो की गेंद पर वॉटसन के हाथों कैच आउट हुए। गौतम ने 4 गेंदों पर 13 रन बनाए लेकिन विलि की गेंद पर विकेट के पीछे धौनी ने उनका कैच पकड़ लिया। टीम की जीत में सबसे बड़ा योगदान बटलर का रहा जिन्होंने 60 गेंदों पर नाबाद 95 रन की पारी खेली।

चेन्नई की तरफ से डेविड विलि, हरभजन सिंह, जडेजा, शर्दुल ठाकुर और ब्रावो ने एक-एक विकेट लिए।

रैना की अर्धशतकीय पारी

चेन्नई के इनफॉर्म बल्लेबाज अंबाती रायडू को जोफ्रा आर्चर ने 12 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। टीम के दूसरे ओपनर बल्लेबाज शेन वॉटसन ने 31 गेंदों पर 39 रन का योगदान दिया। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने अपना दूसरा शिकार बनाया और जोस बटलर के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट करवा दिया। सुरेश रैना ने 35 गेंदों पर 52 रन की शानदार पारी खेली। उन्हें ईश सोढ़ी ने स्टुअर्ट बिन्नी के हाथों कैच करवा दिया। जोस बटलर 22 गेंदों पर 27 रन बनाकर रन आउट हो गए। धौनी 23 गेंदों पर 33 रन बनाकर नाबाद रहे और ब्रावो एक पर नाबाद रहे।

राजस्थान की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज जोफ्रा आर्चर रहे। उन्होंने चेन्नई के दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। ईश सोढ़ी एक विकेट लेने में सफल रहे।

Comments are closed.