रेलवे स्टेशन पर भूकंप की अफवाह से मची भगदड़ में 58 घायल

पटना (ईएमएस)। बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन परिसर में भूकंप आने की अफवाह फैलने से मची भगदड़ में 58 छात्र घायल हो गए। घटना शनिवार को मध्य रात्रि की है। सूत्रों के अनुसार विभिन्न परीक्षा केंद्रो पर आयोजित आईटीआई परीक्षा में शामिल होने पड़ोसी जिलों सुपौल, मधुबनी, मधेपुरा और सहरसा से बड़ी संख्या में छात्र दानापुर-राजगीर सवारी ट्रेन से देर रात्रि बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे और वे मध्य रात्रि होने के कारण रेलवे स्टेशन परिसर में ही सो गये। उन्होंने बताया कि देर रात करीब दो बजे रेलवे स्टेशन परिसर छात्रों को कुछ आवाजें सुनाई दी जिसके बाद उन्हें भूकंप आने का अंदेशा हुआ और वे भागने लगे। इस घटना से वहां सो रहे 58 छात्र घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Comments are closed.