पृथ्वी और पुजारा ने भारतीय टीम को संभाला

राजकोट : राजकोट (ईएमएस)। भारत ने आज यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 25 ओवरों में 1 विकेट पर कर 133 रन बना लिए थे।

टेस्ट डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ (75 रन) और चेतेश्वर पुजारा (56 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत का पहला विकेट लोकेश राहुल के रुप में गिरा। राहुल अपना खाता भी नहीं खोल पाये थे।

इस मैच में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल तीन रनों पर ही पहला विकेट गिर गया। राहुल को शेनॉन गैब्रिएल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।

इस मैच में उतरने के साथ ही पृथ्वी भारत की तरफ से टेस्ट कैप पहनने वाले 293वें खिलाडी बन गये। शॉ 14 प्रथम श्रेणी मैच खेलने के बाद राष्ट्रीय टीम में आ रहे हैं। शॉ की कप्तानी में ही भारत ने इसी साल अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता था।

शॉ ने पिछले साल इसी मैदान पर रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया था और शतक बनाया था। उन्हें इसी मैदान पर अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने का मौका मिला है।

टीम इंडिया की अंतिम ग्यारह में अश्विन, जडेजा और कुलदीप के रूप में तीन स्पिनर शामिल हैं।
वेस्टइंडीज के नियमित कप्तान जेसन होल्डर टखने में चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।

उनकी जगह क्रेग ब्रेथवेट टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वेस्टइंडीज के लिए सुनील अंबरीश और शेरमन लुइस टेस्ट पदार्पण कर रहे है।

Comments are closed.