प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रूसी संघ के राष्ट्रपति महामहिम व्लादिमीर पुतिन से आज टेलीफोन पर बात की

राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री को यूक्रेन की हाल की परिस्थितियों से अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने अपने इस शाश्वस्त विश्वास को दोहराया कि रूस और नाटो समूह के बीच के मतभेदों को केवल ईमानदार और गंभीर संवाद के जरिये ही हल किया जा सकता है। प्रधानमंत्री ने तुरंत हिंसा बंद करने की अपील की और आग्रह किया कि राजनयिक वार्तालाप तथा संवाद के रास्ते पर लौटने के लिये सभी पक्ष मिलकर प्रयास करें।

यूक्रेन में रहने वाले भारतीय नागरिकों और खासतौर से भारतीय छात्रों की सुरक्षा के बारे में प्रधानमंत्री ने रूसी राष्ट्रपति को अवगत कराया तथा यह जानकारी भी दी कि भारतीय राजनयिक अधिकारी उन सबके यूक्रेन से सुरक्षित निकलने तथा भारत लौटने को उच्च प्राथमिकता दे रहे हैं।

दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि उनके अधिकारी और राजनयिक दल आपसी हितों के  परिस्थितिजन्य विषयों पर नियमित संपर्क बनाये रखेंगे।

Comments are closed.