राष्ट्रपति ने भारतीय तटरक्षक कर्मियों के लिए तटरक्षक पदकों की मंजूरी दी

भारत के राष्ट्रपति ने गणतंत्र दिवस 2022 के अवसर पर निम्नलिखित भारतीय तटरक्षक कर्मियों को उनकी असाधारण वीरता, कर्तव्य के प्रति असाधारण समर्पण और विशिष्ट/ मेधावी सेवा के लिए राष्ट्रपति तटरक्षक पदक (पीटीएम)/ तटरक्षक पदक (टीएम) से सम्मानित किया है: –

राष्ट्रपति तटरक्षक पदक (विशिष्ट सेवा)

  1. आईजी मनीष विशाल पाठक, टीएम (0241-वी)

 

तटरक्षक पदक (शौर्य)

  1. कमांडेंट (जेजी) सुमित धीमान (0738-सी)
  2. डिप्‍टी कमांडेंट विकास नारंग (1192-जे)
  3. अर्धि प्रगति कुमार, पी/एनवीके (एएच), 05990-R

 

   

 

तटरक्षक पदक (मेधावी सेवा)

  1. कमांडेंट सुंदररमन प्रेम कुमार (0406-वी)
  2. ए. मणिकंदन, पीएसई (आर), 07455-टी

 

  

 

ये पुरस्कार 26 जनवरी 1990 से हर साल गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय तटरक्षक बल के कर्मियों को प्रदान किए जा रहे हैं।

Comments are closed.