अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस  पर  “सुपर दिवा रैंप वाक”  का आयोजन 

इंदौर : आज महिलाओं ने समाज में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है चाहे वो घर परिवार की जिम्मेदारियों को बखुभी संभालना हो या देश,समाज के लिए कुछ करना हो | महिलाओं ने अपने आत्मविश्वास मेहनत और लगन से समाज में अपनी अलग पहचान बना ली है | शिक्षा ,खेल ,सेना ,मेडिकल जैसे हर फिल्ड में महिलाएं पुरुषों से कन्धा मिला कर चल रही है | 
आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ईशा क्रिएशन की ईशा सिंह द्वारा शहर की महिलाओं के लिए “सुपर दिवा  रैंप  वाक”  का आयोजन सेंट्रल माल में किया गया | इंदौर के चुनिदा 50 महिलाओं ने कांफिडेंस के साथ  रैंप पर वाक किया | ईशा सिंह ने बताया की इस तरह के आयोजन का मुख्य उदेश्य समाज में महिलाओं को एक अलग पहचान दिलाना तथा उनकी छुपी प्रतिभा में निखार लाना है |
महिलाओं के लिये नेल आर्ट, बेस्ट स्लोगन,बेस्ट वॉक जैसी केटीगरी रखी गई थी । विजेता का चयन सेल्फ़ वोटिंग के द्वारा किया गया ।

Comments are closed.