रेलवे अधिकारी अब हफ्ते में छह दिन करेंगे काम , गिफ्ट कल्चर खत्म : लोहानी

नई दिल्ली: रेलवे बोर्ड के नये चेयरमैन अश्विन लोहानी ने अपना पद संभालते ही रेलवे अफसरों के लिए फरमान सुनना शुरु के दिया l उनके पहले फैसले मे अब रेलवे के अधिकारी हफ्ते मे 5 के बजाय 6 दिन काम करेंगे l अभी सभी अधिकारियों की शनिवार और रविवार छुटी होती थी जो अब सिर्फ रविवार को होगी l साथ ही जब कोई बड़ा अधिकारी कही जाता है तो कोई भी उनकी आगवानी नहीं करेगा और न ही उनको गुलदस्ता भेट करेगा l 

अपना पद संभालते ही लोहानी ने अपने नए तेवर से सब को अवगत करना शुरु कर दिया है l साथ ही उन्होने यह भी आदेश दिया है की को भी अब किसी भी गिफ्ट की लेनदेन नहीं करेगा और किसी भी अधिकारी की अगुवानी सिर्फ स्टेशन अधीक्षक ही करेगा l उन्होने गिफ्ट कल्चर को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है l मिली जानकारी के अनुसार इस आदेश की जानकारी अभी सभी को whattsapp से दी गई है और जल्द ही इसकी जानकारी सब को लिखित मे भेज दी जाएगी l साथ ही लोहानी ने सभी अधिकारियों को ऑफिस के बजाय ग्राउंड मे जा कर काम करने की सलाह दी साथ ही सभी कर्मचारियों से भी बात कर सभी समस्या का समाधान करने की सलाह दी l 

 

 

 

 

Comments are closed.