नक्सलियों ने पुल निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले किया

रांची। नक्सलियों ने लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र में एक बार फिर उत्पात मचाया। हथियारबंद नक्सलियों के दस्ते हेरहंज थाना क्षेत्र के लेवडाही गांव के निकट इंदुवा में पुल निर्माण कार्य में लगे वाहन को आग के हवाले कर दिया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात लेवाडाही में जलेंद्र यादव के घर के बाहर जेसीबी वाहन को खड़ किया गया था। इसी दौरान नक्सली पहुंचे और जेसीबी में पेट्रोल छिड़क कर उसमें आग लगा दी। इस दौरान तेज आग की लपटों ने जलेंद्र के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। इससे घर में रखा काफी सामान जलकर खाक हो गया।

सूत्रों के मुताबिक करीब 10 की संख्या में आये हथियारबंद नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया। आगजनी के बाद इलाके में दहशत पैदा करने की कोशिश करने के लिए नक्सलियों ने तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की। पुलिस मामले की पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। इस घटना को किस नक्सली संगठन ने अंजाम दिया। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Comments are closed.