मुनाफावसूली से सिमटी बाजार की तेजी

– सेंसेक्स 40 अंक चढ़कर 35,483 पर बंद
– निफ्टी 19 अंक उछलकर 10,787 पर बंद
मुंबई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच तेजी के साथ शुरुआत करने वाला घरेलू बाजार कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में निवेशकों द्वारा की गई मुनाफावसूली और डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट के चलते सीमित तेजी पर बंद हुआ।

सोमवार को कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 40 अंकों की तेजी के साथ 35,483 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 19 अंकों की तेजी के साथ 10,787 पर बंद हुआ। सोमवार के कारोबार में बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिलाजुला असर रहा। मिडकैप 1 अंक की गिरावट के साथ 16,008 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप 86 अंकों की तेजी के साथ 16,973 पर बंद हुए।

एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत भी तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स सुबह 29 अंकों की तेजी के साथ 35,473 पर खुला। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,705 के ऊपरी और 35,444 के निचले स्तर को छुआ। इसी तरह निफ्टी सुबह 14 अंकों की तेजी के साथ 10,782 पर खुला। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,851 के ऊपरी और 10,777.05 के निचले स्तर को छुआ।

सोमवार के कारोबार में भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम, जी एंटरटेनमेंट, सन फार्मा, मारुति सुजुकी, डॉ रेड्डीज और इंडसइंड बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर उछलकर बंद हुए जबकि टाटा स्टील, यूपीएल, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, आईओसी, कोल इंडिया, हीरो मोटो और यस बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर गिरकर बंद हुए हैं।

Comments are closed.