मौत को हराकर गुफा से लौटे बच्चों को अस्पताल से मिली छुट्टी, मीडिया से होंगे रूबरू

चियांग राई । जब कोई विपरीत परिस्थतियों में अपने जीवन की जंग जीतकर आता है तो निश्चित ही वे पल उसके जीवन के लिए यादगार होते हैं। थाईलैंड में गुफा से बचाए गये 12 लड़कों और उनके फुटबॉल कोच भी जीवन की ऐसी जंग जीतकर वापस आए है।

आज अस्पताल से उन सभी को छुट्टी मिल जाएगी और वे पहली बार मीडिया से मुखातिब होंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ‘वाइल्ड बोर्स’ फुटबॉल टीम को निर्धारित तारीख से एक दिन पहले छुट्टी दी जा रही है और अधिकारियों को उम्मीद है कि घर जाने से पहले वे प्रश्नोत्तर के जरिए अपनी दिलचस्प कहानियां बयां करेंगे।

थाईलैंड के मुख्य सरकारी प्रवक्ता सनसर्न कइवकुमनर्ड ने बताया कि‘आज शाम में संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने का कारण यह है कि मीडिया उनसे सवाल कर सके जिस के बाद वे सामान्य जीवन जीने के लिए वापस जा सकें और फिर मीडिया उनसे सवाल जवाब नहीं करे। हालांकि विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि उत्तरी थाइलैंड की थाम लुआंग गुफा के भीतर कटु अनुभव झेलने के कारण वे लंबे समय तक परेशान रह सकते हैं।

Comments are closed.