मध्यप्रदेश पर्यटन को मिला बड़ा अवसर
- पहली बार इंदौर में आयोजित हुई टाई की मीटिंग
- कई नई सम्भावनाये खोजी गयी
- इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए भी दिया ज़ोर
- कार्यक्रम में टाई ने प्रशंसनीय कार्यो के लिए स्मृति चिन्ह भेट किये
इंदौर, 1 मार्च, 2019. ऐसा पहली बार हो हुआ जब ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (टाई) द्वारा मीटिंग का आयोजन इंदौर में किया गया। 1951 में स्थापित टाई, भारत के ट्रेवल एजेंट्स द्वारा स्थापित रजिस्टर्ड संगठन है। म.प्र. और छत्तीसगढ़ चैप्टर की मेजबानी में टाई की यह मीटिंग होटल वाव में आयोजित की गयी। यह मीटिंग श्री टी.के. जोस की अध्यक्षता में सफलता पूर्वक संपन्न हुई।
म.प्र. और छत्तीसगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष श्री टी.के. जोस ने बताया- “इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश टूरिज्म को बढ़ावा देना है। मध्य प्रदेश में आध्यात्मिक (महाकालेश्वर और ओम्कारेश्वर) के साथ-साथ कई इतिहासिक महत्वता रखने वाले स्थान भी है जैसे महेश्वर, साँची, माण्डव इत्यादि। मध्यप्रदेश आध्यात्मिक और एडवेंचर पसंद करने वाले पर्यटकों के लिए पसंदीदा पर्यटन स्थल है। परन्तु अभी भी हमारे मध्य प्रदेश में जितनी सम्भावनाऐं है उनका दोहन होना बाकी है और इसलिए हम चाहते है की मध्यप्रदेश की ओर पर्यटकों को आकर्षित करने की नयी सम्भावनाये खोजी जाए।
Related Posts
उन्होंने बताया ” इस कार्यक्रम में एयरपोर्ट निदेशक श्रीमती अर्यमा सान्याल को ट्रेवल इंडस्ट्री के विकास में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। होटल वॉव को भी इस मीटिंग को सफलतापूर्वक संपन्न करने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस कार्यक्रम में टाई के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार, उपाध्यक्ष श्री संजय नरूला, माननीय सचिव श्रीमती ज्योति मयाल, कोषाध्यक्ष श्री इम्तियाज़ कुरैशी और म.प्र. और छत्तीसगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष श्री टी.के. जोस उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में देशभरके विभिन्न चैप्टरों के 30 से अधिक लोगो ने भाग लिया।
Comments are closed.