लंदन कोर्ट में माल्या पर सुनवाई 20 नवम्बर को

एजेंसी: इंग्लैंड में रह रहे विजय माल्या को भारत लाने के लिए आज कोर्ट में पेश किये गए प्रत्यर्पण केस की अगली सुनवाई 20 नवम्बर को होगी l माल्या भारत के बैंको को कुल 9000 करोड रुपये का लोने लेकर फरार हो गया है l माल्या पिछले 18 महीनों से ब्रिटेन में रह रहा है l
भारत ने ब्रिटेन से माल्या के प्रत्यर्पण का आग्रह किया है l उसके बाद लंदन के कोर्ट ने माल्या को गिरफ्तार किया था परन्तु बाद में बांड भरा कर छोड़ दिया था l  माल्या ने कोर्ट के बाहर कहा की – में किसी आदालत से नहीं भागा हु l मेरे पास मेरे बेगुनाही साबित करने का साबुत है l साथ ही माल्या ने कहा की में एक मैच देखने पंहुचा तो मीडिया ने बहुत हंगामा पैदा कर दिया l इसलिए बेहतर होगा की में चुप रहू l 

Comments are closed.