मेस्सी को पांचवीं बार गोल्डन शू अवार्ड

बार्सिलोना। शीर्ष स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के फुटबॉल स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी को रिकार्ड पांचवीं बार गोल्डन शू अवार्ड मिला है। अर्जेंटीन के कप्तान और स्टार स्ट्राइकर मेस्सी को पिछले सत्र में यूरोप में सबसे ज्यादा गोल करने के लिए गोल्डन शू पुरस्कार दिया गया है।

मेस्सी ने बार्सिलोना की ओर से 68 मैचों में 34 गोल किये और इस दौरान लिवरपूल के मोहम्मद सालेह और टोटैनहैम के हैरी केन को पीछे छोड़ा। वहीं चार बार यह पुरस्कार जीतने वाले एक अन्य प्रबल दावेदार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रीयाल मैड्रिड की तरफ से 52 मैचों में 26 गोल किये थे। रोनाल्डो अब इटली के क्लब यूवेंटस चले गये हैं।

Comments are closed.