इलाहाबाद से चुनाव लड़ेंगी किन्नर अखाड़ा प्रमुख लक्ष्मी !

न्यूज़ डेस्क : इलाहाबाद संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव में किन्नर अखाड़ा प्रमुख लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं l सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मी या दावेदारी इलाहाबाद की जनता के प्यार और स्नेह को देखते हुए कर रही हैं l हाला की दावेदारी किसी दल की ओर से होगी या निर्दलीय होगी यह फिलहाल तय नहीं है l भाजपा और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत के लिए वह सोमवार को दिल्ली रवाना हो चुकी है l

 

माना जा रहा है कि 28 मार्च को इलाहाबाद प्रयागराज आ रही अखाड़ा प्रमुख इस विषय में औपचारिक ऐलान कर सकती हैं l प्रयागराज कुंभ मेले में किन्नर अखाड़ा लाखों श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र था और अखाड़े की लोकप्रियता का प्रमुख कारण अखाड़ा प्रमुख लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी सहयोगी भवानी को माना जा रहा है l प्रयागराज में जबरदस्त सम्मान के बाद जनता ने उसे चुनाव लड़ने की अपील की है l उनके फेसबुक वॉल पर स्लोगन लगाया गया है कि प्रयागराज की यही पुकार लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी बने सांसद अबकी बार l 

 

इस विषय में खुद एक वीडियो वायरल कर लक्ष्मी नै कहा है कि अगर जनता चाहती है कि वह चुनाव लडे तो वो चुनाव लड़ेंगी और  उनका कोई परिवार नहीं है इसलिए भ्रष्टाचार सवाल नहीं होता l सूत्रों  की मानें तो प्रयागराज सीट से लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और फूलपुर सीट से किन्नर अखाड़ा की भवानी का चुनाव लड़ना तय है l  हालांकि भवानी के चुनाव लड़ने पर कोई बयान अभी तक नहीं आया है l 

Comments are closed.