लखीमपुर हिंसा : पंजाब राजभवन का घेराव करेंगी आम आदमी पार्टी

न्यूज़ डेस्क : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुई हिंसा के विरोध में आम आदमी पार्टी(आप) ने आज यहां प्रदर्शन किया और घटना के दोषियों को गिरफ्तार करने और सजा सुनिश्चित करने की मांग की। आप के पंजाब राजभवन का घेराव करने के इस कार्यक्रम के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। आप कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एमएलए होस्टल के निकट एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुये राजभवन की ओर बढ़ना चाहते थे। इन्हें रोकने के लिये पुलिस ने राजभवन की ओर जाने वाली सड़क पर अवरोधक स्थापित किये थे।
जैसे ही आप कार्यकर्ता आगे बढ़े पुलिस ने इन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन इनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई। प्रदर्शनकारियों ने अवरोधक तोड़ने का भी प्रयास किया। पुलिस को इन्हें तितर बितर करने के लिये हल्का बल प्रयोग करने के साथ ही पानी की बौछारों का भी इस्तेमाल किया। इसमें कई कार्यकर्ता मामूली रूप से घायल भी हो गये। इस प्रदर्शन में आप के अनेक वरिष्ठ नेता भी शामिल थे। प्रदर्शन के दौरान आप कार्यकर्ताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को लखीमपुर में हिरासत में लिये जाने का विरोध करते हुये इन्हें तुरंत रिहा करने और किसानों की कथित तौर पर हत्या के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

Comments are closed.