खेलों में मध्य प्रदेश का परचम फहरा रही हैं अकादमी की बेटियां

भोपाल ।  कम्पू ग्वालियर स्थित श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया खेल परिसर में 18 से 20 जुलाई, 2018 तक आयोजित तृतीय मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय महिला सब-जूनियर, जूनियर/सीनियर बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य बॉक्सिंग अकादमी की खिलाड़ी बेटियों ने 27 पदक जीतकर अकादमी का परचम फहराया। पदकों में 17 स्वर्ण और 10 रजत पदक शामिल हैं।

पदक विजेता खिलाड़ी बेटियों ने गत दिवस टी.टी. नगर स्टेडियम में प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया से भेंट की और राज्य स्तर पर हासिल उपलब्धि से उन्हें अवगत कराया। खेल मंत्री ने अकादमी की पदक विजेता बॉक्सर बेटियों को शाबासी और बधाई देते हुए कहा कि इसी तरह का प्रदर्शन राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी करें और पदक जीतकर देश और प्रदेश का मान बढ़ायें।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव खेल एम. मोहनराव, संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस.एल. थाउसेन एवं बॉक्सिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक रोशन लाल उपस्थित थे।
इन खिलाड़ियों ने जीते पदक
राज्य स्तरीय महिला सब-जूनियर, जूनियर/सीनियर बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के सब जूनियर वर्ग में किरण रायकवार बी-42 किलोग्राम, राधिका टेकाम बी-46 कि.ग्रा., पायल चैरसिया बी-48 कि.ग्रा., भूमि सिंह सी-50 कि.ग्रा., खुशी सिंह सी-54 कि.ग्रा.,

अंकिता वर्मा ए-46 कि.ग्रा., माही लामा ए-60 कि.ग्रा., रूबा खान ने ए-63 कि.ग्रा. भारवर्ग में एक-एक स्वर्ण पदक तथा स्वातिका धामी बी-52 कि.ग्रा., नीलम कुशवाहा बी-38 कि.ग्रा., पायल द्रविड़ सी-50 कि.ग्रा., आयुषी अवस्थी ए-48 कि.ग्रा. तथा रीता दलारे ने ए-52 कि.ग्रा. भारवर्ग में रजत पदक जीता। जबकि जूनियर वर्ग में गीतांजली नेगी 60 कि.ग्रा.,

तथा अर्पिता शुक्ला ने 82 कि.ग्रा. भारवर्ग में एक-एक स्वर्ण पदक तथा राधा पाटीदार 57 कि.ग्रा. और अमया यादव ने 64 कि.ग्रा. भारवर्ग में एक-एक रजत पदक अर्जित किया। इसी तरह सीनियर वर्ग में दीपिका वर्मा 48 कि.ग्रा., अंजली शर्मा 51 कि.ग्रा., दीपा कुमारी 54 कि.ग्रा., मनी सिंह गौर 57 कि.ग्रा., सरिता सिंह 60 कि.ग्रा.,

नेन्सी पियासी 69 कि.ग्रा. और श्रुति यादव ने 75 कि.ग्रा. भारवर्ग में एक-एक स्वर्ण पदक तथा नंदिनी कौशल 48 कि.ग्रा., पूर्णिमा राजपूत 51 कि.ग्रा. और निशा यादव ने 60 कि.ग्रा. भारवर्ग में एक-एक रजत पदक जीता। सब जूनियर वर्ग में अंकिता वर्मा तथा सीनियर वर्ग में अंजली शर्मा को बेस्ट बॉक्सर का खिताब तथा श्रुति यादव को बेस्ट प्रोमिसिंग बॉक्सर के खिताब से नवाजा गया।

Comments are closed.