जुड़वॉं बच्चों के बाद मान्यता को स्वीकारा था प्रिया और नम्रता ने

बॉलीवुड के हरफनमौला अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक को लेकर जहां लोग चर्चा कर रहे हैं तो वहीं संजू बाबा और उनके परिवार से जुड़े अनेक राज एक के बाद एक खुलते चले जा रहे हैं। ऐसे ही एक राज का खुलासा करते हुए बताया जा रहा है कि जब संजय ने साल 2008 में मान्यता के साथ तीसरी शादी की थी,

तब उनकी दोनों बहनें प्रिया दत्त और नम्रता दत्त खुश नहीं थीं। यहां तक कि दोनों बहने शादी में भी शरीक नहीं हु्ईं थीं। तब कहा गया था कि दोनों बहनें मान्यता को दत्त खानदान की बहू बनते नहीं देखना चाहतीं। इस बात की पुष्टि तो मान्यता ने 2009 में ही एक साक्षात्कार के दौरान कर दी थी, जबकि उन्होंने कहा था कि उन्होंने तो रिश्ते सुधारने की भरसक कोशिश की,

लेकिन रिस्पांस नहीं मिला। तब मान्यता पर आरोप था कि उन्होंने संजू बाबा को अपनी बहनों से दूर कर दिया है। जहां तक संजय दत्त की बात है तो मान्यता यह भी खुलकर कहती हैं कि ‘वो मेरे साथ हमेशा खड़े रहे। मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं, क्योंकि वो अपने परिवार को बहुत इज्जत देते हैं।’

बहरहाल आपको बतला दें कि जब मान्यता ने 2010 में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया तो प्रिया और नम्रता का दिल भी पिघल गया और अब तो सब ठीक-ठाक है। यही वजह है कि इसी वर्ष फरवरी में जब संजय और मान्यता ने शादी के 10 साल पूरे होने पर कार्यक्रम किया तो उसमें दोनों बहनों ने हिस्सा लिया। अब देखना यह होगा कि इस तरह के तमाम राज क्या संजू खोलेगी, जो कि 29 जून को रिलीज होने जा रही है।

Comments are closed.