पाक की ओर से फायरिंग जारी, सुबह से अब तक 4 नागरिकों की मौत

जम्मू  । रमजान के पवित्र माह में दुश्मन मुल्क पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर दिन रात सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। अरनिया और सांबा के बाद अब आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स गोलाबारी कर रहे हैं। बुधवार सुबह से फायरिंग में अबतक 4 नागरिकों की मौत हो गई है। बुधवार सुबह कठुआ जिले से हीरानगर में सीमा पार से फायरिंग की गई। इस दौरान यहां के लोंदी इलाके में रामपाल नाम का एक व्यक्ति गोली का शिकार हो गया, जिस इलाज के लिए जम्मू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पाकिस्तान ने बीएसएफ की करीब 40 पोस्टों को निशाना बनाया गया है। इस फायरिंग में 4 नागरिक घायल हुए हैं। इनमें तीन हीरानगर सेक्टर के लोंदी गांव के हैं, जबकि एक व्यक्ति अरनिया सेक्टर में घायल हुआ है।
पुलिस के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से रातभर हीरानगर, सांबा, रामगढ़, अरनिया और आरएसपुरा सेक्टर में गोलीबारी की गई। अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पांच किमी.के आसपास सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद किया गया है। लगातार फायरिंग को देखकर आरएसपुरा, अरनिया और सांबा सेक्टर में और अधिक बुलेटप्रूफ वाहनों को भेजा गया है। पाकिस्तान 82एमएम के मोर्टार दाग रहा है।

Comments are closed.