ईराक के प्रधानमंत्री को उम्मीद, इस साल तक हो जाएगा आईएस का सफाया

ईराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी   ने इस साल देश से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के पूरे सफाये की उम्मीद जताई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अबादी ने टेलीविजन पर प्रसारित एक संवाददाता सम्मेलन में आईएस के खिलाफ इराकी सुरक्षा बलों की जीत की सराहना की. उन्होंने मिश्रित जाति वाले किरकुक प्रांत के हवीजा में चलाए गए अंतिम अभियान की खासतौर पर सराहना की.

अबादी ने कहा, “इराकी बलों ने उन इलाकों (हवीजा के पास) को मुक्त करा लिया, जहां पूर्ववर्ती सरकार के दौरान कोई बल पहुंच तक नहीं पाया था. आज (इराक में) हर स्थान पर दएश (आईएस) में भय का माहौल है और जैसा कि हमने वादा किया था इस साल इराक से आतंकवादी संगठन आईएस का पूरी तरह सफाया हो जाएगा.’

गौरतलब है एक समय ईराक में मोसुल सहित कई प्रांतों में आईएस का कब्जा हो गया था और इस आतंकी संगठन ने भीषण मारकाट मचाई थी. लेकिन अब धीरे-धीरे सरकारी सेना ने नियंत्रण लेना शुरू कर दिया है.

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.