आईएनआईएफडी के फैशन डिज़ाईनिंग के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने किया फैशन वॉक

इंदौर, : आज आईएनआईएफडी के फैशन  डिज़ाईनिंग के अंतिम वर्श के विद्यार्थियों ने  फैशन   वॉक किया। संस्थान के स्टूडेंट्स ने इस वॉक के लिए स्वयं के क्रिएषंस तैयार किए तथा कपड़ों को तीन श्रेणियों में डिज़ाईन किया। पहला राउंड डार्ट मैनिपुलेशन तकनीक पर आधारित था, जिसमें वन पीस ड्रेस एवं गाउंस पर सर्फेस टेक्सचर के निर्माण के लिए हैंड एम्ब्रॉयडरी का उपयोग किया गया था। अगाला राउंड फेस्टिव फ्यूज़न एवं इंडियन वियर पर आधारित था। इसमें विद्यार्थियों ने आउटफिट की खूबसूरती बढ़ाने के लिए विविध तरह की सजावटों एवं रचनात्मक एम्ब्रॉयडरी का उपयोग किया था।

 


इन परिधानों को विद्यार्थियों ने स्वयं काटकर, स्टिच करके, एम्ब्रॉयडरी द्वारा आकार दिया था। इन परिधानों की सभी  मौजूद लोगों ने काफी सराहना की। इन उत्कृष्ट रचनाओं एवं इनकी सफलता ने विद्यार्थियों को  और ज्यादा मेहनत करने एवं अपने कौशल का विकास करने के लिए प्रेरित किया।
विद्यार्थियों के प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि 
 फैशन   कोई आकार या वैरिएंट नहीं होता और खूबसूरत दिखने में उम्र का कोई बंधन नहीं होता। आपकी खूबसूरती आपकी उम्र नहीं बल्कि आपके अंदर छिपा आत्मविश्वास  बढ़ाता है।

Comments are closed.