कमलनाथ के करीबियों पर इनकम टैक्स की रेड सीआरपीएफ और पुलिस के बीच नोकझोंक

न्यूज़ डेस्क : आयकर विभाग मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे राहुल पुरी सहित उनके कई करीबियों के घर छापेमारी कर रहा है l सबसे पहले देर रात 3:00 बजे कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ के घर छापा मारा गया l इसी के साथ उनके सलाहकार जो कि उनके साथ पिछले 30 सालों से जुड़े हैं राजेंद्र मिगलानी के दिल्ली स्थित ग्रीन पार्क आवास पर भी छापेमारी जारी है l मिली ताजा जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अश्विन शर्मा के घर के बाहर मध्य प्रदेश पुलिस और सीआरपीएफ के जवान के बीच तीखी बहस होने लगी l

 

इनकम टैक्स विभाग की रेड जारी है  और भोपाल के सिटी एसपी सिंह ने बताया कि हमें इनकम टैक्स की रेड से कोई लेना देना नहीं है l कई लोगों को मेडिकल सुविधाओं की जरूरत है ,इसलिए उन लोगों ने लोकल पुलिस को बुलाया है l जबकि रेड के दौरान लोगों ने पूरे कंपलेक्स को बंद कर दिया है l वही सीआरपीएफ अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि लोकल पुलिस में काम नहीं करने दे रही है , हमसे गलत तरीके से व्यवहार किया जा रहा है l हम सिर्फ अपने सीनियर अधिकारियों का आर्डर फॉलो कर रहे हैं सीनियर ने हमें कहा कि हमें कोई अंदर नहीं आए ,इसलिए हम करवाई चलने तक आदेश का पालन कर रहे हैं l हम अपनी ड्यूटी कर रहे हैं l

दूसरी तरफ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गिलानी के घर नोट गिनने की मशीन और दो बॉक्स लगाए गए हैं l सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक ₹16 करोड बरामद किए गए हैं l सूत्रों के मुताबिक भोपाल ,इंदौर , गोवा सहित 50 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है l छापेमारी के दौरान प्रतिक जोशी के घर से भारी मात्रा में नगद बरामद किया गया है lग्रेटर नोएडा के मोसेर बेयर कंपनी में भी आयकर विभाग के अधिकारी छापेमारी के लिए पहुंचे है l अभी भी अधिकारी कंपनी के अंदर मौजूद हैं l

शिवराज सिंह चौहान ने अपना मोर्चा खोल दिया है ,उन्होंने कहा कि पुलिस आयकर विभाग को अपनी करवाई करने से रोकने का प्रयास मध्य प्रदेश सरकार कर रही है और यह पश्चिम बंगाल के ममता बनर्जी सरकार के जैसा ही कुछ करवाई दिख रहा है l कुछ लोग इसको राजनीति से प्रेरित चुनाव के समय की गई छापेमारी मानते हैं वहीं इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का कहना है कि यह रूटीन वर्क है l कक्कड़ जो कि कमलनाथ के निजी सचिव है वह इसके पहले कांतिलाल भूरिया के भी निजी सचिव रह चुके हैं l अभी तक कमलनाथ या कांग्रेस से किसी बड़े नेता का इस छापेमारी पर कोई बयान नहीं आया है l 

Comments are closed.