इमरान खान के आतंकवादियों पर कबूलनामा से पाकिस्तान में आया भूचाल , जाने क्या है मामला

न्यूज़ डेस्क : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के आतंकवाद और आतंकवादियों से जुड़े एक बयान को लेकर देश की नेशनल असेंबली में उनके नाम पर हाय हाय हो रहा है, साथ ही उनके नाम भी खिल्ली उड़ाई जा रही है l इसका कारण इमरान खान पिछले दिनों ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाकात किए थे इस दौरान दोनों देशों में आपसे मुद्दों पर चर्चा की साथ साथ आतंकवाद पर भी चर्चा हुई इस बातचीत में इमरान खान ने बड़ी ही बेबाकी से आतंकवादियों पर एक सच को कबूल किया l

 

उन्होंने राष्ट्रपति रूहानी के समक्ष कहा कि पूर्व में पाकिस्तान की धरती का उपयोग ईरान में आतंकी हमले करवाने में होता रहा है l इसको लेकर अब देश की नेशनल एसेंबली में पाक पीएम के नाम पर हाय तौबा हो रही है l देश की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार समेत अन्य नेताओं का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि देश के किसी प्रधानमंत्री ने दूसरे देश के राष्ट्रपति के समक्ष इस तरह का गैर जिम्मेदाराना बयान दिया हो l खार ने यहां तक कहा कि इस बयान से देश का सिर शर्म से झुक गया है l

परंतु यह पहली बार नहीं है कि किसी ने पाकिस्तान का आतंकियों से संबंधित स्वीकार किया हो l  इसके पहले मुशर्रफ ने एक इंटरव्यू में कारगिल हमले में आतंकियों का मदद करने की बात और आतंकियों की मदद लेकर भारत में हमला करवाने की बात स्वीकार की थी l इमरान खान के वर्तमान बयान को लेकर पूरे पाकिस्तान में सियासी भूचाल मचा हुआ है और चारों तरफ इमरान खान के हाय हाय के नारे लगाए जा रहे हैं l 

Comments are closed.