IIT की 416 सीटे बढ़ी l

चॉइस फीलिंग 15 जून से शुरू l
सीबीएसई, आईसीएससीई और एमपी बोर्ड के रिजल्ट आने के बाद ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी, जोसा ने काउंसलिंग व च्वॉइस फिलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। ऑनलाइन च्वॉइस फिलिंग की शुरुआत 15 जून ेस होगी। इस बार सीट अलॉटमेंट 8 राउंड में होंगे। इनमें 7 राउंड रजिस्ट्रेशन के आधार पर और अंतिम राउंड ओपन रहेगा। जो भी सीट खाली रह जाएंगी, उनको आखिरी राउंड में भरा जाएगा। यह इसलिए किया गया है कि ताकि आईआईटी, एनआईटी जैसे संस्थानों की सीटें खाली न रहें। आईआईअी में एडमिशन के लिए 7 और एनआईटी के लिए 8 राउंड होंगे। स्टूडेंट्स 15 जून को इंजीनियरिंग की पंसदीदा ब्रांच और इंस्टिट्यूट की च्वॉइस भर सकेंगे। 28 जून को फस्र्ट राउंड की सीट अलॉट होंगी।
इन तारीख में सीट अलॉटमेंट
-28 जून: पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट
-4 जुलाई: दूसरे
-7 जुलाई: तीसरे
-10 जुलाई: चौथे
-13 जुलाई: पांचवे
-15 जुलाई: छठवें
-18 जुलाई: सातवें 
जेईई एडवांस का रिजल्ट 11 को आईआईटी की 416 सीटें बढ़ी
जेईई एडवांस का रिजल्ट 11 जून को घोषित किया जाएगा। इसके तुरंत बाद च्वॉइस फिलिंग शुरू हो जाएगी। इस साल आईआईटी की 416 सीटें बढ़ाई गई है। अब 10 हजार 572 की जगह इस साल 10 हजार 988 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा। जेईई मेंस के स्कोर से तीन नई ट्रिपलआईटी में एडमिशन मिलेगा।
जोसा की वेबसाइट पर कोर्स व इंस्टिट्यूट की च्वॉइस फिलिंग के लिए कैंडिडेट्स को यूजर आईडी व पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। यह प्रोसेस 26 जून तक चलेगी। 15 से 26 तक दो बार मॉक सीट एलोकेशन भी होंगे। 28 जून को पहला और 18 जुलाई तक सातवें राउंड का अलॉटमेंट होगा।
आईआईटी की सीट भरने के बाद स्टूडेंट के पास एनआईटी व ट्रिपल आईटी में जाने का विकल्प रहेगा। इन संस्थानों में कैंडिडेट्स 20 से 24 जुलाई तक रिपोर्ट कर सकेंगे। 
साल 2016 में 20 ट्रिपलआईटी में 2526 सीटें थी। इस साल मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश में ट्रिपलआईटी की संख्या 20 से बढ़ाकर 23 कर दी है। ट्रिपलआईटी भागलपुर, भोपाल व सूरत में एडमिशन मिलेगा।

Comments are closed.