ड्यूल रियर कैमरा के साथ हुवावे 7S लॉन्च, शाओमी रेडमी 5 प्लस से मुकाबला

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे विश्व के अलग-अलग भागों में अपने स्मार्टफोन्स लॉन्च करने में लगा है। हॉनर 7X और हॉनर व्यू 10 को यूएस और यूके के बाजार में पेश करने के बाद अब कंपनी ने बजट डिवाइस हुवावे Enjoy 7S पेश किया है। फिलहाल यह फोन चीन में उपलब्ध होगा। इसकी टक्कर हाल में लॉन्च हुए बजट स्मार्टफोन शाओमी रेडमी 5 प्लस से होगी।

हुवावे Enjoy 7S की स्पेसिफिकेशन्स 
इस फोन में 5.65 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ टॉप पर 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है। इस डिवाइस को पावर देने के लिए HiSilicon Kirin 659 चिपसेट के साथ 3GB/4GB रैम दी गई है। Enjoy 7S दो वैरिएंट्स में आता है- 3GB रैम और 32GB स्टोरेज और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज।

कैमरा और बैटरी: 
कैमरा की बात करें तो फोन में 13MP+2MP ड्यूल रियर कैमरा के साथ फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है। रियर में कैमरा के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। Enjoy 7S एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित EMUI 8.0 के साथ आता है। इस बजट स्मार्टफोन के पावर बैकअप के लिए 3000 mAh की बैटरी दी गई है।

कीमत: 
भारतीय बाजार में इस फोन की उपलब्धतता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह फोन चार कलर में आएगा – ब्लू, ब्लैक, रोज गोल्ड और गोल्ड। भारतीय मुद्रा में 3GB रैम/32GB स्टोरेज वैरिएंट को कीमत लगभग 14,600 रुपये है और 4GB रैम/64GB स्टोरेज की कीमत 16,500 रुपये है।

शाओमी रेडमी 5 प्लस से मुकाबला

Redmi 5 Plus में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2160 है। फोन को पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। Redmi 5 Plus को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए Redmi 5 Plus में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो 1.25-माइक्रो पिक्सल सेंसर और फ्लैश से लैस है। वहीं, सॉफ्ट-लाइट सेल्फी फ्लैश मॉड्यूल से लैस 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

कीमत :
इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन यानी करीब 9,700 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,299 चीनी युआन यानी करीब 12,700 रुपये है।

Comments are closed.