हिना ने विश्व रिकार्ड की बराबरी की, मनु को दूसरा स्थान

नई दिल्ली। भारत की हीना सिद्धू ने यहां राष्ट्रीय चयन ट्रायल एक और दो की महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफाइंग में विश्व रिकार्ड की बराबरी की है। वहीं युवा ओलंपिक चैंपियन मनु भाकर को दूसरा स्थान मिला। निशानेबाजी ट्रायल का आयोजन डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में किया जा रहा है। हीना ट्रायल के दौरान 587 अंकों के साथ ही शीर्ष पर रहीं। वहीं युवा ओलंपिक खेलों की विजेता मनु 579 अंकों के साथ ही दूसरे स्थान पर रहीं।

इसके अलावा दिव्यांश ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में सीनियर पुरुष, युवा पुरुष और जूनियर पुरुष तीनों स्पर्धाओं का स्वर्ण पदक जीता। हेमा ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में महिला विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता अंजुम मोदगिल को पछाड़ा।

Comments are closed.