GST: देश हुआ एक , पूरे देश मे एक कर प्रणाली लागु

संसद के सेंट्रल हाल मे आज देश को एक सूत्र मे बांधने वाली सबसे बड़ी कर प्रणाली “एक देश एक टैक्स” को लागु कर दिया l कार्यकर्म को सबसे पहले वितमंत्री अरुण जेटली ने सम्बोधीय किया और उन होने जीएसटी की यात्रा का जिक्र किया l

उस के बाद प्रधानमंत्री ने जीएसटी से होने वाले फायदे का जिक्र कर देश को इस से होने वाले फायदे बताये और देश का अभी तक का सबसे बड़ा कर सुधार बताया l उन्होने अपने संबोधन मे चाणक्य , नेहरु , लोकमान्य तिलक सब का जिक्र कर GST से होने वाले फैदे का जिक्र किया l

अंत मे राष्ट्रपति ने अपने संबोधन मे इसे देश के लिए फायदेमंद और भविष्य बताते हुए अपने कोसिसो को भी याद किया l अंत मे उन्होने घंटी बजाकर GST को पुरे देश मे लागु किया l  

Comments are closed.