पिता बनने पर मिल सकती है 90 दिन की छुट्टी, सरकार ला रही विधेयक

नई दिल्ली: केंद्र सरकार संसद में विधेयक लाने का प्रस्ताव कर रही है l जिसमें पिता बनने पर मिलेगी 90 दिन की छुट्टी l बच्चे के जन्म के बाद उसकी परवरिश में पिता की बराबरी भूमिका निश्चित करने के लिए गैर सरकारी विधेयक में सभी क्षेत्रों में काम करने वाले कामगाकरो के लिए 3 महीने तक के अवकाश के प्रस्ताव है l  कांग्रेस पार्टी के संसद राजीव सातव ने इस विधेयक का प्रस्तावक किया था l

विधायक 2017 पर संसद के अगले सत्र में  विचार किया जा सकता है l  इसमें जोर  दिया गया है कि संतान के जन्म की स्थिति में माता-पिता दोनों को समान फायदा मुहैया कराई जाए l  अभी केंद्र सरकार इसके पहले मातृत्व अवकाश 6 महीने तक की घोषणा कर दी है, वही कांग्रेस सांसद राजीव सातवा ने कहा कि विधायक से निजी और गैर संगठित क्षेत्र में काम करने वाले 32 करोड़ से अधिक लोगों को फायदा होगा l

 अभी अखिल भारतीय और केंद्रीय सिविल सेवा नियमों के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 15 दिनों का पितृत्व अवकाश मिलता है  l अगर यह विधेयक संसद में पास हो जाता है तो इसे ना सिर्फ पितृत्व अवकाश की मियाद बढ़ जाएगी क्योंकि सभी कामगार इस सुविधा के दायरे में आ जाएंगे l विधेयक में यह प्रस्ताव दिया गया कि पितृत्व अवकाश के नियम बच्चे के जन्म से 3 महीने के लिए होगी l 

Comments are closed.