सरकार ने स्वतंत्रता दिवस 2022 की पूर्व संध्या पर उच्च न्यायालय के 37 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की

सरकार ने स्वतंत्रता दिवस 2022 की पूर्व संध्या पर उच्च न्यायालय के 37 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की
शुक्रवार, 13 अगस्त, 2022 को इलाहाबाद, आंध्र, तेलंगाना, गुवाहाटी, उड़ीसा और हिमाचल प्रदेश के उच्च न्यायालयों में 26 न्यायाधीशों की नियुक्ति के बाद, सरकार ने आज पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में 11 अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति को अधिसूचित किया। सरकार ने इस वर्ष यानी 2022 में अब तक देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों में 138 नियुक्तियां की हैं, इस प्रकार वर्ष 2016 में उच्च न्यायालय में 126 नियुक्तियों के अपने पहले के रिकॉर्ड को पार कर लिया है। पिछले साल यानी 2021 में,सुप्रीम कोर्ट में 9 नियुक्तियों के साथ उच्च न्यायालयों में नियुक्ति की संख्या 120 थी। इस प्रकार, उच्च न्यायपालिका में पूरी नियुक्ति प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है।

पंजाब और हरियाणा के उच्च न्यायालय में आज की 11 नियुक्तियों में शामिल नाम हैं (1) सुश्री निधि गुप्ता, (2) श्री संजय वशिष्ठ, (3) श्री त्रिभुवन दहिया, (4) श्री नमित कुमार, (5) श्री हरकेश मनुजा, ( 6) श्री अमन चौधरी, (7) श्री नरेश सिंह, (8) श्री हर्ष बंगर, (9) श्री जगमोहन बंसल, (10) श्री दीपक मनचंदा और (11) श्री आलोक जैन, इन अधिवक्ताओं की दो साल की अवधि के लिए उक्त उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति उनके द्वारा अपने-अपने कार्यालयों का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी मानी जाएगी।

Comments are closed.