फेडरर ने विंबलडन का ख़िताब जीत कर सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड बनाया l

लंदन/एजेंसी : स्विट्ज़रलैंड के रोज़र फेडरर ने विंबलडन जीत लिया है l फाइनल में उन्होने क्रोएशिया के मरीन सिलिक को तीन सेट तक चले मुकाबले मे 6-3, 6-1, 6-4 से हरा कर अपनी जीत दर्ज किया l इसके साथ ही फेडरर दुनिया के पहले खिलाडी हो गए जिन्होंने यह टूर्नामेंट आठ बार जीती है l इसके साथ ही यह उनकी कुल 19 ग्रैंड स्लैम जीत है l 

पहली बार विंबलडन के फाइनल मे पहुचे क्रोएशियाई खिलाडी सिलिक ने आसानी से शानदार खेल रहे फेडरर के सामने कुछ खास नहीं कर पाए और आसानी से फेडरर ने यह टूर्नामेंट जीत लिया l फेडरर इस के पहले 2012 मे अंतिम बार जीत दर्ज की थी l साथ ही फेडरर विंबलडन जितने वाले सबसे उम्रदराज खिलाडी भी बन गए है l 

 

 

 
 

Comments are closed.