ऑनलाइन से भी कम कीमतों पर मिलेंगे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स “ब्रांड गोदाम” पर

इंदौर। आगामी त्योहारों के सीज़न को देखते हुए शहर को इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की खरीदी के लिए “ब्रांड गोदाम” के रूप में एक नई सौगात मिलने वाली है। कायरा इंटरप्राइजेज की इस नई इलेक्ट्रॉनिक शॉपिंग डेस्टिनेशन पर ग्राहकों को ऑनलाइन वेबसाइट्स से भी ज्यादा किफायती कीमतों पर सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स खरीदने का मौका मिलेगा। इंदौर के फ्रेंचाइजी होल्डर विद्या भवन परिवार के श्री राकेश अग्रवाल ने कहा कि एबी रोड पर सांघी मोटर्स के आगे स्थित “ब्रांड गोदाम” के स्टोर को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह ग्राहकों के रिटेल शॉपिंग के अनुभव को अधिक सुखद और सुविधाजनक बना देगा। कोविड महामारी के प्रकोप को देखते हुए स्टोर में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए सभी सुरक्षा निर्देशों का भी सतर्कता से पालन किया जाएगा, इस लिहाज से यहां आकर शॉपिंग करना सभी ग्राहकों के लिए एक सुरक्षित अनुभव होगा। इस स्टोर का लॉन्च विद्या भवन परिवार के द्वारा किया गया।

 

 

 

रीजनल सेल्स मैनेजर MP & CG श्री दिलीप खेरा ने बताया कि इस वन स्टॉप शॉपिंग डेस्टिनेशन पर ग्राहकों को एल ई डी , रेफ़्रिजरेटर , वाशिंग मशीन , माइक्रोवेव ओवन  एवं घरो में लगने वाले छोटे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे मथनी , मिक्सर ग्राइंडर , फ़ूडप्रोसेसर , टोस्टर और ओटीजी सहित अन्य सभी तरह के जरूरी समान एक ही जगह पर मिल पाएंगे। खास बात यह है कि ब्रांड गोदाम में शॉपिंग करते हुए ग्राहक सभी इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को छूकर और डेमो देखकर खरीद पाएंगे। यह रिटेल शॉपिंग एक्सपीरियंस ऑनलाइन शॉपिंग के संभव नहीं होता है, वहीं स्टोर पर सभी प्रोडक्ट्स की कीमत ऑनलाइन वेबसाइट्स से बहुत किफायती रखी गई है।

Comments are closed.