द्रविड़ को भारत के सीरीज जीतने की उम्मीदें

मुम्बई  ।  पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को उम्मीद है कि जिस तरह कप्तान विराट कोहली खेल रहे हैं। उसको देखते हुए भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे में टेस्ट सीरीज जीत सकती है। द्रविड़ की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2003 में इंग्लैंड में सीरीज जीती थी। द्रविड़ ने कहा है कि भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से जीत सकती है।

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारतीय टीम के पास अच्छा मौका है लेकिन यहां 20 विकेट लेना जरूरी होगा। इसके लिए तेज गेंदबाजों की फिटनेस काफी अहम होगी। मुझे उनके रन बनाने को लेकर कोई संदेह नहीं है लेकिन जरूरी है कि तेज गेंदबाज फिट रहें।

हमारे पास अच्छे युवा तेज गेंदबाज हैं लेकिन भारत को छह सप्ताह में पांच टेस्ट मैच खेलने हैं।’ द्रविड़ ने कहा, ‘जब हम 2007 में यहां जीते थे तब सभी तीन टेस्ट मैचों में एक ही गेंदबाजी आक्रमण खेला था।

हमारा सौभाग्य था कि कोई भी चोटिल नहीं हुआ और इससे काफी अंतर पड़ा। अगर चार या पांच मैचों के लिए हमारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण मैदान पर रहा तो हमारे पास अच्छा मौका होगा। मुझे लगता है कि भारत 2-1 से जीतेगा।’

Comments are closed.