डॉ. जयशंकर आज श्रीलंका के राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे

नई दिल्ली, 20जनवरी। विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रहमण्‍यम जयशंकर ने कहा है कि भारत, श्रीलंका की आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार के लिए निवेश बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। एक ट्वीट में डॉक्‍टर जयशंकर ने बताया कि उन्‍होंने श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी के साथ बुनियादी ढांचे, संपर्क, ऊर्जा, उद्योग और स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा की। श्री साबरी ने पिछले वर्ष लगभग चार अरब डॉलर की सहायता तथा ऋण पुनर्गठन के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्राकोष को आश्‍वासन देने के लिए भारत का आभार व्‍यक्‍त किया। श्रीलंका अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्राकोष से बेलआउट पैकेज प्राप्‍त करने का प्रयास कर रहा है। ऐसा तभी संभव होगा जब मुद्राकोष को ऋण पुनर्गठन के लिए लेनदारों से आश्‍वासन प्राप्‍त हो। डॉक्‍टर जयशंकर दो दिन की श्रीलंका दौरे पर हैं।

डॉक्‍टर जयशंकर आज श्रीलंका के राष्‍ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धना से मुलाकात करेंगे।

Comments are closed.