ग्रामीण महिलाये द्वारा “ पवित्र” इकोफ्रेंडली स्मार्ट सेनिटरी नैपकिन का वितरण

इंदौर | महिला स्वाभलंभन की ओर अग्रसर ऐलिस महिला प्रशिक्षण संसथान एवं महिला बाल विकास के अथक प्रयासों द्वारा इंदौर व आसपास के सभी ग्रामीण छेत्रो में रोज़गार प्रशिक्षण प्राप्तकर महिलाये स्वरोज़गार की ओर उन्मुख हो रही है |

 

 जिसके अंतर्गत संस्थाने लघु एवं माध्यम उद्द्योग इकाई के अधिकारियो को कचरोट तिल्लौर स्तिथ आंगनवाड़ी में ग्रामीण महिलाओ को स्वरोज़गार के लिए उपलब्ध सरकारी योजनाओ की जानकारी दी गई | उपस्थित महिलाओ और बच्चो को स्वछता किट व स्कूल ड्रेस का निशुल्क वितरण किया गया  कार्यक्रम में बच्चो ने हाथो द्वारा रंगो से मिश्रित पेंटिंग बनाकर रंगबिरंगा बचपन का सन्देश दिया  गया | ऐलिस महिला प्रशिक्षण संसथान की सचिव श्रीमती श्रुति शर्मा ने बताया की संस्था ने मासिक धर्म स्वक्छ्ता प्रबंधन पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक जन. जागरूकता व स्वरोजगार की तरफ एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है  जिसमे प्रशिक्षित ग्रामीण महिलाये  पवित्र इको स्मार्ट सेनिटरी नैपकिन  जिसकी इकोफ्रेंडली पैकिंग व वितरण कर वे पर्यावरण परिवार समाज व खुद को सुरक्षित एवं आत्मानिर्भर    बना   रही   है     सभी   छेत्र   में     “पवित्र क्लब“ बनाकर स्कूल कॉलेज व समाज में माहवारी स्वक्छ्ता प्रबंधन व जागरूकता का सन्देश देर ही है द्य कार्यकर्म में महिला बाल विकास के जिला परियोजना अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा ने महिलाओ को आत्मानिर्भर होने के लिए प्रेरित किया |

Comments are closed.