केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर का प्रिंट मीडिया मालिकों एवं संपादकों से सीधा संवाद

पी.आई.बी. अहमदाबाद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अखबारों के नेताओं ने मंत्री से की चर्चा

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर गुजरात के दौरे पर हैं। मंत्री ने आज गांधीनगर में प्रमुख समाचार पत्रों के मालिकों और प्रमुख संपादकों के साथ बैठक की। इस अनौपचारिक बैठक में अखबार जगत के नेताओं ने मीडिया जगत से जुड़े क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी. मंत्री ने कहा कि सरकार लोकतंत्र के इस चौथे स्तंभ को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्री ने कहा कि सरकार पत्रकारों के साथ-साथ समाचार पत्रों के लाभ के लिए कई कदम उठा रही है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/anu1HMES.jpg

प्रेस सूचना ब्यूरो द्वारा आयोजित, मंत्री ने जनहित के कई मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया। मंत्री ने भ्रामक और झूठी खबरों पर अंकुश लगाने के लिए अखबार जगत से राय मांगी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/anu0HRIY.jpg

इस अवसर पर पीआईबी के अतिरिक्त ADG डॉ धीरज काकड़िया, राज्य सरकार के सूचना एवं प्रसारण सचिव सुश्री अवंतिका सिंह, सूचना निदेशक श्री आरके मेहता आदि भी उपस्थित थे।

Comments are closed.