धोनी के नाम एक और रिकार्ड, टी20 में 50 कैच लपकने वाले पहले विकेटकीपर बने

ब्रिस्टल  । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज कर ली है। ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।

रविवार को उन्होंने अपने 93वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दीपक चाहर की गेंद पर जेसन रॉय को कैच कर यह ‘हाफ सेंचुरी’ पूरी की। उनके बाद दूसरे पायदान पर वेस्ट इंडीज के दिनेश रामदीन हैं जिन्होंने 34 कैच पकड़े हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक ने 30 कैच लपके हैं।

धोनी ने इसके बाद धोनी ने इयॉन मॉर्गन को कैच कर अपने कैचों की संख्या को 51 तक पहुंचाया। धोनी यहीं नहीं थमे। उन्होंने इस मैच में कुल पांच कैच लपके और अपने कुल कैचों की संख्या 54 तक पहुंचाई। इसके साथ ही धोनी टी20 इंटरनैशनल मैच में पांच कैच लपकने वाले पहले विकेटकीपर भी बन गए।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार की बात करें तो धोनी इस लिस्ट में भी टॉप पर हैं। उन्होंने कुल 85 शिकार किए हैं। इसमें 33 स्टंप्स भी हैं। पाकिस्तान के कामरान अकमल 60 (28 कैच और 32 स्टंप्स) के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

Comments are closed.