धार ने टीम चैम्पियनशिप जीती

भोपाल ।  धार ने उज्जैन को 3-1 से हराकर यहॉ खेली जा रही इंडियन ऑयल 58वी इंटर डिस्ट्रिक्ट व 73वीं मप्र राज्य बैडमिन्टन चैम्पियनशिप के अन्तर्गत टीम चैम्पियनशिप जीत ली। पुरूष एकल में भोपाल के तनवीर सिंह ने ही क्वालिफिकेशन रॉऊंड में जीत दर्ज कर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई। पुरूष युगल में हिलाल जाफरी-पंकज तथा महिला एकल में गरिमा संजीव ने अपने-अपने मुकाबले जीते। भेल खेल प्राधिकरण व भोपाल जिला बैडमिन्टन संघ के तत्वावधान में आयोजित स्पर्धा का आयोजन भेल खेल प्राधिकरण, बरखेडा, भेल भोपाल के बैडमिन्टन हॉल में किया जायेगा।

देर रात खेले गए टीम चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले की पहली टाई में धार के शुभम प्रजापति ने उज्जैन के अलाप मिश्रा को संघर्ष के बाद 25-23, 21-15 से हराकर टीम को 1-0 से आगे किया। दूसरी टाई में धार की ऐश्वर्या मेहता ने उज्जैन की आस्था शर्मा को बहुत कडे मुकाबले में 21-16, 16-21, 21-12 से हराकर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। तीसरे मुकाबले में उज्जैन के अलाप मिश्रा व प्रभात सिरसट ने 45 मिनिट के संघर्ष में धार के प्रमेश पाटीदार व संजय ठाकुर की जोडी को 21-23, 21-15, 22-20 से पटकनी देकर टीम की बढत 1-2 से कम की। युगल का मुकाबला खेलकर पुन: टीम के लिए कोर्ट पर उतरे धार के संजय ठाकुर ने आकाश चौहान को तीन सेट चले मैराथन मुकाबले में 19-21, 21-10, 21-10 से शिकस्त देकर इस रोमांचक खिताबी मुकाबले का 3-1 से अंत किया।

पुरूष एकल के क्वालिफाईंग मुकाबलों में भोपाल के तनवीर सिंह मथारू ने अपने सभी मुकाबले जीतकर अंतिम 32 खिलाडियों के मुख्य ड्रॉ मे जगह पक्की की। तनवीर ने अपने अंतिम क्वालिफाईंग मुकाबले में देवास के युवराज वर्मा को कडे संघर्ष के बाद 15-14, 10-15, 15-12 से पराजित किया। पुरूष एकल क्वालिफाईंग में कुल 256 खिलाडियों का ड्रॉ था। इसमें से आठ खिलाडियों को मुख्य ड्रॉ में जगह दी गई।

पुरूष युगल में हिलाल जाफरी-पंकज प्रजापति ने अक्षय पिल्ले-अभिजीत राजपूत को 15-8, 15-5 से, मयूर चौहान-अमित राठौर ने मयंक भसीन-राहुल रजक को 15-10, 15-11 से, प्रखर बंछोर-शिशिर द्विवेदी ने लविश बिरयानी-पंकज मेहता को 15-3, 15-1 से, रोनित रंजाना-वैभव यादव ने चिराग खान-विजेन्द्र सिंह को 15-9, 10-15, 15-11 से, आकाश चौहान-अनुराग ठक्कर ने गौरव राय-सागर टंडन को 15-12, 15-7 से, आर्यमन गोयल-अनिकेत परदेशी ने तनवीर सिंह मथारू-रवि राय को 15-13, 15-9 से, यमन राठौर-अर्पित वर्मा ने सौरव चक्रवर्ती-सतेन्द्र कैथल को 15-9, 15-12 से, अलाप मिश्रा-प्रभात सिरसट ने देवेश मलिक-दिव्यांश सराठे को 15-14, 15-11 से परास्त किया।

महिला एकल में गरिमा संजीव ने दिशा खंडेलवाल को 15-5, 15-4 से, विजेता भार्गव ने छवि भटनागर को 15-6, 15-12 से, तनिष्का मालाकार ने श्रद्धा मिश्रा को 15-8, 15-8 से, अदिति यादव ने अंजली भार्गव को 15-10, 15-7 से, मिहिका भार्गव ने खुशी सेन को 15-12, 15-11 से, श्रेय राहतेकर ने तनिष्का मिही वर्मा को 15- 8, 15-10 से, ऐश्वर्या मेहता ने गौरी चित्ते को 15-7, 15-3 से,

पलक काकनी ने देवांशी चौहान को 15-3, 15-4 से पराजित किया।
महिला युगल में शावी भटनागर-तनिष्का मालाकार ने दिव्यांशी बलवडा-उन्नति श्रीवास्तव को 15-7, 15-9 से, मिहिका भार्गव-पलक काकनी ने गौरी चित्ते-रिजू पाटीदार को 15-7, 15-8 से, रोहिनी बिलावर-श्रेया राहतेकर ने स्नेहा धानोदकर-शिखा उपासनी को 15-3, 15-4 से, ऐश्वर्या मेहता-खुशी सेन ने फौजिया खान-हिमरेशा पुरी को 15-5, 15-6 से शिकस्त दी।

मिश्रित युगल में अस्तित्व काले-रोहिणी बिलावर ने वैभव ठाकुर-उन्नति श्रीवास्तव 15-13, 15-8 से, आजाद यादव-अंशु शर्मा ने पलाश व्यास-पलक काकनी को 15-6, 15-14 से, यश रायकवार-ऐश्वर्या मेहता ने आकाश चौहान-मुस्कार राठौर को 15-9, 7-15, 15-9 से, प्रमेश पाटीदार-खुशी सेन ने अमित सक्सैना-श्रेय राहतेकर को 15-9, 15-12 से हरा दिया।

Comments are closed.