सीलिंग के खिलाफ बंद रहे 2500 से अधिक बाजार, सरकार को लगा 150 करोड़ का चूना

नई दिल्ली । सीलिंग के खिलाफ मंगलवार को बाजार बंद का व्यापक असर देखने को मिला। यहां तक की रेस्तरां व ढाबे तक बंद थे। कुछ जगहों पर छोटे बाजारों को छोड़ दें तो अधिकतर स्थानों पर बाजार बंद दिखे। बंद का आह्वान करने वाले कारोबारी संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने दावा किया है कि लगभग 7 लाख से ज्यादा कारोबारी प्रतिष्ठान और 2500 से अधिक बाजार बंद रहे। इससे करीब 1800 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ। वहीं, सरकार को 150 करोड़ रुपये के राजस्व की क्षति हुई है।

चांदनी चौक, कश्मीरी गेट, करोलबाग, सदर बाजार, भगीरथ पैलेस समेत पुरानी दिल्ली के अन्य थोक व खुदरा बाजार पूरी तरह बंद थे तो वहीं कनॉट प्लेस में कुछ आउटलेट्स खुले दिखाई दिए। खान मार्केट पूरी तरह खुली थी।

बाहरी दिल्ली में व्यापक असर दिखा

बाहरी दिल्ली में बंद का व्यापक असर दिखा। रानीबाग, मुखर्जी नगर, मंगोलपुरी, रोहिणी, पीतमपुरा, प्रशांत विहार, शालीमार बाग, केशवपुरम, त्रिनगर बाजार, अवंतिका, बुराड़ी, किराड़ी, वजीरपुर, नरेला, बवाना, जहांगीरपुरी, सुल्तानपुरी, मॉडल टाउन, आदर्श नगर, स्वरूप नगर, कर्मपुरा, नरेला, बवाना समेत विभिन्न इलाकों की दुकानें बंद रहीं।

यमुनापार के बाजारों में दुकानों पर ताले लटके दिखे

यमुनापार के बाजारों में भी दुकानों पर ताले लटके दिखे। गाधी नगर, सुभाष रोड, कृष्णा नगर, लक्ष्मी नगर, शाहदरा, लोनी रोड बाजार, रोहताश नगर बाजार सहित अन्य बाजार बंद रहे। हालांकि, सीलमपुर, मुस्तफाबाद, मयूर विहार समेत कुछ अन्य जगहों पर छोटे बाजारों में दुकानें खुली नजर आई।

पश्चिमी दिल्ली में बंद रहीं दुकानें 

पश्चिमी दिल्ली में तिलक नगर, सुभाष नगर, राजौरी गार्डन, मोती नगर, नजफगढ़ रोड, जनकपुरी, आर्य समाज रोड, हस्तसाल मार्केट की सभी दुकानें बंद थीं। साथ ही इन जगहों पर दुकानदारों ने सीलिंग के विरोध में प्रदर्शन भी किया। दुकानदारों का कहना है कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने के बजाय इसके समाधान की दिशा में राजनीतिक दलों को ध्यान देना चाहिए।

दक्षिणी दिल्ली के सभी छोटे और बड़े बाजार बंद थे

बंद का व्यापक असर दक्षिणी दिल्ली के सभी छोटे और बड़े बाजारों में भी देखने को मिला। सरोजिनी नगर, लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट, साउथ एक्स पार्ट-1 व पार्ट-2 मार्केट, ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 व 2 की एम-ब्लॉक मार्केट, डिफेंस कॉलोनी मेन मार्केट, हौजखास मेन मार्केट, ग्रीन पार्क, यूसुफ सराय, आइएनए मार्केट बंद रहीं। लाजपत नगर-4 मार्केट में दुकानदार और कर्मचारी नारेबाजी करते दिखे।

साउथ एक्स पार्ट-2 में क्रिकेट खेलते नजर आए कर्मचारी

साउथ एक्स पार्ट-2 में दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारी क्रिकेट खेलते हुए नजर आए। बंद की स्थिति ग्रीन पार्क, कालकाजी, गोविंदपुरी और अंबेडकर नगर सहित अन्य इलाकों में भी देखने को मिली।

Comments are closed.