कार चोरी मामले में केजरीवाल ने एलजी को लिखा पत्र, कहा आप जिम्मेदार

नई दिल्ली । दिल्ली सचिवालय के सामने से कार चोरी को दिल्ली की कानून व्यवस्था से जोड़ते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखा है। केजरीवाल ने पत्र में कहा है कि सचिवालय के सामने से मेरी कार चोरी हो जाना दिल्ली की तेजी से बिगड़ती कानून व्यवस्था की ओर इशारा है।

केजरीवाल ने कहा है कि जिस राज्य में मुख्यमंत्री की कार चोरी हो, वहां आम जनता की जान-माल की सुरक्षा की क्या उम्मीद रखी जाए? पिछले कुछ माह से दिल्ली में कानून व्यवस्था तेजी से बिगड़ रही है। केजरीवाल ने उपराज्यपाल से कहा है कि संविधान के अनुसार कानून और पुलिस व्यवस्था सीधे तौर पर आपके अधीन आती है। इसलिए आप इसके लिए जिम्मेदार है।

News Source: jagran.com

Comments are closed.