DCW ने दिया नोटिस- निर्भया केस में दोषियों को अब तक क्यों नहीं दी गई फांसी

नई दिल्ली । दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने वसंत विहार सामूहिक दुष्कर्म के दोषियों को अब तक फांसी न दिए जाने के संबंध में तिहाड़ जेल प्रशासन और दक्षिणी दिल्ली जिले के डीसीपी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद ने तिहाड़ जेल प्रशासन और दक्षिणी दिल्ली जिले के डीसीपी से पूछा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी सामूहिक दुष्कर्म के चारों दोषियों को अब तक फांसी क्यों नहीं दी गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अब तक पालन क्यों नहीं हुआ।

आयोग ने 6 नवंबर तक नोटिस का जवाब मांगा है। स्वाति जयहिंद ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब तक निर्भया को न्याय नहीं मिला है। निर्भया की मां और पूरा देश न्याय की गुहार लगा रहा है।

दोषियों को तुरंत फांसी होनी चाहिए। बता दें कि निर्भया की मां ने दोषियों को अब तक फांसी नहीं दिए जाने के संबंध में डीसीडब्ल्यू में शिकायत की थी, जिसके बाद डीसीडब्ल्यू ने नोटिस जारी किया है।

News Source: jagran.com

Comments are closed.