मोदी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली सोसाइटी पर सीबीआई का शिकंजा

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री मोदी के नाम से चन्दा इक्कठा करने और धोखा देने वाली एक सोसाइटी पर ची ने करवाई करते हुए उस के कुछ सदस्यों को आरेस्ट किया है l सीबीआई ने फरीदाबाद में पंजीकृत सोसाइटी ‘नरेंद्र मोदी विचार मंच’ के सदस्यों को गिरफ्तार किया है l यह सोसाइटी नरेंद्र मोदी के नाम पर कथित तौर पर चंदा इकठ्ठा करता था l इस आवासीय सोसाइटी पर प्रथिमिकी दर्ज की गई है और छानबीन जारी है l
वैसे इस सोसाइटी का प्रधानमंत्री मोदी से कोई सरोकार नहीं है l दर्ज प्राथमिकी मे कहा गया है की संस्था का अध्यक्ष जे पी सिंह कुछ लोगो के साथ मिलकर प्रधानमंत्री के नाम का इस्तेमाल कर गैरक़ानूनी तरीके से चंदा इक्कठा कर लोगो को धोखा दे रहा था l वैसे यह संस्था बहुत से राज्यों मे अपनी कमिटी भी बना चुकी है और नेशनल कमिटी भी बना कर बडे अस्तर पर काम को अंजाम देने की तैय्यारी मे थी l संस्थान का वेबसाइट WWW.nmvmindia.org नाम से संचालित है और इस पर सभी सदस्यों की भी जानकारी फोटो सहित डाली गई है l इस वेबसाइट पर संस्थान के अध्यक्ष जे पी सिंह का भी फोटो लगा है l सीबीआई मामले की जाँच कर  है और आशा है की कोई बड़ा फर्जीवाडा होने से सीबीआई ने लोगो को बचा लिया l

Comments are closed.