कनाडा में कैनाबिस का नशा को मिली मंजूरी

ओटावा : कनाडा में कैनाबिस का नशा करने को कानूनी मंजूरी मिल गई है। इस नशा के शौकीन अब मजे से इसका सेवन कर सकते हैं। कनाडा में अब कानूनी तौर पर कैनाबिस रखने और बेचने की इजाजत मिल गई है। उरुग्वे के बाद कनाडा दूसरा ऐसा देश बन गया है, जहां कैनाबिस रखने और इसके सेवन की इजाजत दी गई है।

बीबीसी के अनुसार, स्वास्थ्य, कानून और जन-सुरक्षा पर पड़ने वाले इसके प्रभावों को लेकर उत्पन्न सवालों के बीच देशभर में बुधवार को मध्यरात्रि बीतने के साथ ही दुकानें खुल गईं। देश में कैनाबिस की बिक्री की इजाजत मिलने के बाद कनाडा में सबसे पूर्वी समय क्षेत्र में अवस्थित न्यूफाउलैंड प्रांत में मध्यरात्रि के बाद पहली बार बिक्री के लिए दुकानें खुलीं।

समाचार एजेंसी ‘एफे’ के अनुसार, कनाडा सरकार कैनाबिस रखने के अभियुक्तों को बुधवार को माफ करने वाली थी, ताकि उनका अमेरिका जाना सुगम हो सके। प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो 30 ग्राम तक कैनाबिस रखने के लिए अभियुक्त करार दिए गए लोगों की सजा माफ करेंगे।

कैनाबिस पर प्रतिबंध खत्म करने के लिए कनाडा के प्रांतों और नगरपालिकाओं में महीनों से तैयारी चल रही थी। शौकिया तौर पर कैनाबिस का सेवन करने की कानूनी इजाजत अमेरिका के नौ प्रांतों और वाशिंगटन डीसी में भी है।

अनुमान है कि इसका फायदा हजारों लोगों को मिलेगा। कैनाबिस को लेकर बनाए गए नए कानून के संबंध में 1।5 करोड़ लोगों को मेल करने के साथ-साथ जन-जागरूकता अभियान की तैयारी चल रही थी।

Comments are closed.